सरगुजा

मैं शक्तिकेन्द्र तक जाऊंगा आप बूथ तक जाईये परिवर्तन कैसे नहीं होगा - ज्योतिनंद
04-Jul-2021 7:23 PM
मैं शक्तिकेन्द्र तक जाऊंगा आप बूथ तक जाईये परिवर्तन कैसे नहीं होगा - ज्योतिनंद

   मैं प्रभारी हूं आप पर भारी नहीं हूं पर काम को लेकर आप पर भारी रहूंगा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा की द्वितीय कार्यसमिति की बैठक आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सरगुजा जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रभारी हूं आप पर भारी नहीं हूं पर काम को लेकर आप पर भारी रहूंगा। मैं शक्तिकेन्द्र तक जाउंगा आप बूथ जाईये देखिये परिवर्तन कैसे नहीं होगा। जब तक प्रभारी प्रवास नहीं करेंगे, तब तक संगठन का काम आगे नहीं बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के कार्यकाल में हमें प्रमुखता से कांग्रेस सरकार के खिलाफ खड़े दिखाई देना होगा। उन्होंने मंडलवार वृत्त लेकर सभी मंडलों को 15 जुलाई तक बूथ कमेटी गठित कर प्रभारी बनाने के निर्देश दिये तथा 6 जुलाई तक सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों तथा सार्वजनिक स्थानों में वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रमों हेतु सभी मंडलों को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता के चित्र भी भेंट किये।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में 21 जून से अब तक सम्पन्न हुये कार्यक्रमों का वृत्त रखते हुए कहा कि बूथ स्तर तक कार्यसमिति के गठन करने का लक्ष्य हमने लिया है जिसे हम शीघ्र पूरा कर लेंगे। हमें सरगुजा जिले के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे संगठन और मजबूत बना है।

 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि अभी बारिश के समय किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चावल घोटाले के कारण लोगों के पास नहीं पहुंचा है हम सबको जन सरोकार के इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना होगा, तभी सरगुजा में परिवर्तन होगा।

पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि अभी समय खेती-किसानी का है, फिर भी संगठन के काम को समय निकालकर जरूर सफल बनाये क्योंकि संगठन के इन्ही गतिविधियों के कारण भाजपा विश्व की नम्बर वन पार्टी बनी है।  इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि भाजपा एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जिसने लॉकडाउन के समय में भी सडक़ पर उतर कर लोगों की मदद की है। हम अन्त्योदय के लक्ष्य को लेकर काम करने वाले संगठन है। अत: कोरोना काल की कंठिनाइयों के बाद भी हमें फिर से जनता की सेवा में जुटना होगा।


अन्य पोस्ट