सरगुजा

भारत को विश्व गुरु बनाना है तो निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त होना पड़ेगा-शफी
04-Jul-2021 7:15 PM
भारत को विश्व गुरु बनाना है तो निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त होना पड़ेगा-शफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,4 जुलाई। श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा है निरक्षरता समाज के लिए अभिशाप है। भारत को विश्व गुरु बनाना है तो निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त होना पड़ेगा। यह तभी संभव है जब समाज का हर व्यक्ति इस काम में बढ़-चढक़र अपना योगदान दें। संपूर्ण साक्षरता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

शफ़ी अहमद जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में आज पढऩा लिखना अभियान के तहत शहर में आठ साक्षरता कक्षा के साथ- साथ कंप्युटर, सिलाई, ब्यूटीशियन आदि विषयों पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। उन्होंने निजी व शासकीय विद्यालयों के अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा स्कूलों में पढऩे वाले जिन बच्चों के परिवार में कोई निरक्षर व्यक्ति है, उन्हें पढ़ाने के लिए परिवार के बच्चों को प्रोत्साहित करें। सरकार ऐसे बच्चों को परीक्षा में बोनस अंक देती है।यह देखा गया है जब परिवार का बच्चा अपने अभिवावक को शिक्षित करने का जिम्मा उठता है तो परिणाम जल्दी और उत्साहजनक मिलता है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन स्वागत गीत से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर डॉ . अजय तिर्की ने कहा यदि हम कुछ करने का ठान लें तो कुछ असंभव नहीं है। महिलाओं की साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

साक्षर महिला परिवार और समाज के भविष्य का निर्माण करती है।जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने पढऩा लिखना अभियान की जानकारी दी और स्वयं सेवी संस्थाओं को इस अभियान से जुडऩे के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को पढऩा लिखना अभियान के शहरी नोडल अधिकारी डॉ . नीरज वर्मा, जन शिक्षण संस्थान के निर्देशक एम . सिद्धकी,सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कम्प्यूटर के लिए अंकित दुबे, दुर्गावती, सिलाई के लिए मोनिका और महिमा, ब्यूटी पार्लर के लिए मुस्कान व रुचिका वर्मा को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । मेयर डॉ . अजय तिर्की ने कोरोना के दौरान रक्त दान करने वाली डॉ . नीरा शुक्ला, चैयती अग्रवाल, अंजु सरकार, जयंती खलखो, अनामिका वर्मा, ऐना सेन को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया ।

वंदना दत्ता की पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका सुश्री वंदना दत्ता की किताब ‘सरगुजा के पहाड़ी कोरवा’ का विमोचन किया गया।विमोचन के दौरान वंदना दत्ता ने पुस्तक लेखन के अपने अनुभव के साथ - साथ सरगुजा पहाड़ी कोरवा की स्थिति पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जेल एन के दत्ता,आनंद गुप्ता,माही सिंह,अशोक कुमार सिंह,स्नेहलता ठाकुर, वंदना मानिकपुरी,साधना कश्यप,एकता मिश्रा,मनोज कुमार,अभिलाष खरे,प्रीति,किरण,महिमा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट