सरगुजा

गिट्टी के ऊपर चढ़ी मजदूर की साइकिल, ट्रक ने कुचला, मौत
30-Jun-2021 10:47 PM
गिट्टी के ऊपर चढ़ी मजदूर की साइकिल, ट्रक ने कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जून। बिलासपुर मार्ग पर बुधवार को काम करने के लिए जा रहे मजदूर की साइकिल सडक़ किनारे गिट्टी के ऊपर चढ़ गई। अनियंत्रित होकर गिरने के बाद ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम लोधिमा निवासी दिनेश बड़ा पिता हीरा साय बुधवार को अंबिकापुर काम करने के लिए आ रहा था। उसके साथ दिनेश नामक एक और व्यक्ति भी था। बंजारी लक्ष्मीपुर स्कूल के पास नाली निर्माण के लिए सडक़ किनारे रखे गिट्टी के ऊपर ट्रक को साइड देते हुए उसकी साइकिल गिट्टी के ऊपर चढ़ गई, जिससे अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसी दौरान उस मार्ग से जा रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायल दिनेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


अन्य पोस्ट