सरगुजा

द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाए-आजाद सेवा संघ
30-Jun-2021 10:43 PM
द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाए-आजाद सेवा संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जून। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के आदेशानुसार और सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंपकर एम ए, एम एससी, एम कॉम, एल एम एम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं और अतिथि व्याख्याताओं के संबंध में मांग की है कि सेमेस्टर परीक्षा संपन्न हो गया है, अविलंब द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जाये।

सेमेस्टर वाले छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका महाविद्यालयीन स्तर पर मूल्यांकन किया जाये ताकि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी की जा सके।

कुछ महाविद्यालयों के प्राचार्य अतिथि व्याख्याताओं को कार्यमुक्त कर रहें हैं।उन्हें परीक्षा होते तक कार्य में रखा जाये ताकि शिक्षकविहीन महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करने में सहुलियत हो जिससे कि समय पर परीक्षा परिणाम जारी की जा सके।

स्नातक स्तर मुख्य परीक्षा के 1दिवस पूर्व तक छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाये ताकि अधूरा सीलेबस पूर्ण हो जाये और शंका दूर व रिविजन कराया जा सके।आजाद सेवा संघ सरगुजा के द्वारा मांग किया है कि के उक्त मांगों को छात्रहित में जल्द से जल्द पूरी की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान का संघ के छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा कार्यकर्ता इमरान, मिताली, हिमांशी व अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट