सरगुजा
कांग्रेसियों ने मंत्री को दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 जून। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंत्री अमरजीत भगत ने दो वर्षों में सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
कोरोना महामारी काल में उन्होंने सरगुजा के साथ-साथ प्रदेश के किसी भी नागरिक को भूखे नहीं सोने दिया। इस विषम परिस्थिति में वे जनता के साथ खड़े रहे और जरूरतमंदों को निशुल्क सूखा अनाज दिलवा कर उनका पेट भरा।
राजीव ने मंत्री अमरजीत के 2 वर्ष के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि जब से वह मंत्री पद का शपथ लिए है सरगुजा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सरगुजा में हवाई सेवा प्रारंभ करवाने वे लगातार प्रयासरत है,इसके लिए वे कई बार स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुके है। अपने विधानसभा क्षेत्र के कई पहुँचविहीन क्षेत्र के लिए मार्गों की स्वीकृति दिलाई है। जिसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है। सीतापुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में पहले पेयजल की समस्या थी। कई बोर करवाकर मूलभूत की इस महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करवाया है। यही नहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जब उनके विधानसभा क्षेत्र व सरगुजा संभाग के लोगों को उनकी जरूरत थी तो वे लगातार जनता के साथ खड़े दिखे।
मंत्री अमरजीत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह कर अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के साथ पूरे सरगुजा में लोगों की जान बचाने मेडिकल उपकरण के साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराई।
मंत्री अमरजीत भगत के दो वर्ष पूर्ण होने पर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,जिला सचिव लाल चंद यादव, पूर्व पार्षद नुरुल अमीन सिद्दकी सहित अन्य नेता रायपुर के सरगुजा कुटीर में पहुँच गुलदस्ता भेंटकर उन्हें बधाई दी।


