सरगुजा

व्यवस्थित बाजार बन जाने से फुटपाथ व्यवसायियों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा लाभ-शफी
28-Jun-2021 6:32 PM
व्यवस्थित बाजार बन जाने से फुटपाथ व्यवसायियों  के साथ क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा लाभ-शफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जून।
गांधीनगर में बनारस रोड किनारे असुरक्षित तरीके से लगने वाले सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने की कवायद नगर निगम कर रहा है। यहां सब्जी तथा पारंपरिक वस्तुओं के विक्रेताओं के लिए तीन दर्जन से अधिक से शेड युक्त चबूतरा तथा दुकान बनाया जाएगा।

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नगर निगम निर्माण शाखा के वरिष्ठ एमआईसी शफी अहमद ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ गांधीनगर बाजार का निरीक्षण कर हाट बाजार की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पौनी पंसारी योजना के तहत फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए व्यवस्थित बाजार तैयार किया जाना है। जिसके तहत शेड सहित चबूतरा और छोटी-छोटी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। व्यस्ततम बनारस रोड किनारे असुरक्षित तरीके से सब्जी बाजार लगता है जिससे अक्सर सडक़ पर जाम की स्थिति बनती है।पूर्व में कई हादसे हुए हैं। व्यवस्थित बाजार बन जाने से फुटपाथ के व्यवसायियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा। इस दौरान निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय,सुनील सिंह, निगम के राजस्व तथा निर्माण विभाग का तकनीकी अमला भी मौजूद था।

 


अन्य पोस्ट