सरगुजा

आदित्येश्वर ने वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम के विरुद्ध ग्रामीणों को किया जागरूक
28-Jun-2021 6:31 PM
आदित्येश्वर ने वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम के विरुद्ध ग्रामीणों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,28 जून।
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन को प्रोत्साहित करने, लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र का दौरा किया तथा गांवों में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर लोगों को वैक्सिन की जरूरत क्यों है और समाज में वैक्सिन को लेकर फैले भ्रम के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं वैक्सिन लगवाया है, ये कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं आना है, सरकार फ्री वैक्सिनेशन करा रही है, उसमें शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए, उम्र 18+ के सभी लोगों को वैक्सिन लगवायें।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मितानिन बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर, सरपंच, पंच, सचिव सहित महिला समूहों के सदस्यों से भी चर्चा की एवं अपने अपने क्षेत्र में वेक्सिनेशन को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैसे जनगणना, पोलियो टिका, चुनाव सहित अन्य गतिविधियों में लोगों को जोडऩे प्रोत्साहित करते हैं, ठीक उसी प्रकार इसके प्रति भी लोगों को जागरूक करें और उनके मन में बैठे भ्रम को दूर करने गांव के ही किसी केस का उदाहरण देकर प्रोत्साहन दें। हर गांव में 100 फीसदी वैक्सिनेशन के लिए सब आपस में मिल कर कार्य करें, जल्द ही गांवों को हम 100 फीसदी वेक्सिनेट कर लेंगे। 

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अधिवक्ता नीलाभ दुबे, सीएमएचओ डॉ पी.एस. सिसोदिया, एनआरएचएम के डीपीएम एवं बीपीएम सहित स्वास्थ्य अमले ने हर्राटिकरा, सुखरी, बक़ीरमा, लब्जी तथा मेंड्राकला वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने आमजनों से हॉस्पिटल में मिल रही सुविधा की भी जानकारी ली, चिकित्सक एवं स्टॉफ की क्या उपस्थिति रहती है इसकी जानकारी भी आमजनों से ली। वहीं चिकित्सकों से चर्चा के दौरान उन्होंने डिलीवरी सहित अन्य केसों में आयुष्मान कार्ड का उपयोग नहीं करने और नि:शुल्क ईलाज पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि इससे हॉस्पिटल और स्टॉफ दोनों को फायदा होना है, हॉस्पिटल को फीस के साथ-साथ, स्टॉफ को अतिरिक्त इंसेंटिव मिलेगा, जब शासन ने सुविधा दे रखी है तो इसका उपयोग क्यों नहीं करते। इस दौरान हॉस्पिटल की व्यवस्था, बिल्डिंग की स्थिति, जरूरत एवं मांग पर भी चर्चा हुई।
 


अन्य पोस्ट