सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 28 जून। नगर के अग्रवाल धर्मशाला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर युवा मोर्चा द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि कृष्णा राय ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं पर किये गए अत्याचार के संस्मरण सुनाया एवं भाजपा के जनसंघ से लेकर आज तक के संघर्षों को याद करते हुए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन किया। साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को पार्टी के रीति नीति से अवगत कराया।
मंच का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने किया एवं आभार-प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा,पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शशि कला भगत,जिला मंत्री संजय सिंह,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवनाथ जयसवाल,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत सैन सिंह ,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष कमला प्रसाद,व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल, तिला साय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकेश साहू ,नरेंद्र अग्रवाल,संजय जायसवाल, दिनेश पैकरा,अनिल दुबे, अजीत सिंह, महेंद्र गुप्ता, सहदेव लगड़ा सहित युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।


