सरगुजा
अंबिकापुर,28 जून।आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार अभियान के तहत नंगे पांव सत्याग्रह ने राज्य के आठ जिला मुख्यालयों में स्थित उपजेलों में अतिशय भीड़ के मद्देनजर संबंधित जेलों का जिला जेल के रूप में उन्नयन किये जाने की मांग राज्य सरकार से की है। सूरजपुर, गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजार-भाटापारा, सूकमा, बेमेतरा और नारायणपुर को जिला बने नौ साल हो चुके हैं परंतु यहां स्थित जेल अभी भी उपजेल हैं जबकि गौरेला पेंड़्रा मरवाही जिले के अंतर्गत गौरेला जेल भी उपजेल है।
सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला मुख्यालय जेलविहीन है, जबकि सूरजपुर जिले की भौगोलिक स्थिति और क्षेत्रफल को देखते हुए प्रतापपुर या उडग़ी में उपजेल की आवश्यकता है। जिला जेल में उन्नयन व नये उपजेलों के निर्माण से अतिशय भीड़ पर नियंत्रण के साथ ही बंदी पुनर्वास व पीड़ीतों के मुआवजे में होने वाले अनावश्यक विलंब की समस्यायों से निजात मिल सकेगी।


