सरगुजा

सडक़ पर बने गड्ढे और जलभराव की शिकायत का निराकरण प्राथमिकता से करें-शफी
27-Jun-2021 7:40 PM
 सडक़ पर बने गड्ढे और जलभराव की शिकायत का निराकरण प्राथमिकता से करें-शफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जून। श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और नगर निगम के निर्माण विभाग के एमआईसी शफी अहमद ने निगम के तकनीकी अमले और ठेकेदारों के संयुक्त समीक्षा बैठक में सडक़ पर गड्ढे और जलभराव की शिकायतों के निराकरण में देरी पर नाराजगी जताई।

उन्होंने अधिकारियों को नए वार्डों के भीतर की कच्ची सडक़ों पर जरूरत के अनुसार क्रशर डस्ट डालने और जल निकासी के लिए कच्ची नाली का निर्माण करने कहा है। उन्होंने कहा कि शहर की सडक़ पर बने गड्ढे और जलभराव की शिकायत का निराकरण प्राथमिकता से करें। शहर के भीतरी सडक़ों पर जहां बरसात की वजह से गड्ढे बन गए हैं। उन्हें भी तत्काल भरा जाए।

श्री अहमद ने पुराने लंबित कार्यो की भी समीक्षा की। ठेकेदारों को ताकीद किया लंबित कार्य जल्द से जल्द निपटा लें अन्यथा जुर्माना से लेकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई होगी। अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान खुद से समस्याओं का संज्ञान लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों अथवा आमजन की लिखित शिकायतों के अतिरिक्त समाचार पत्रों,इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सामने आने वाली समस्याओं, सूचनाओं पर भी संज्ञान लेकर तत्काल उसका निराकरण करें। इस दौरान निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, ईई सुनील सिंह, ठेकेदार संघ अध्यक्ष संजय सिंह सहित निगम के इंजीनियर्स और ठेकेदार मौजूद थे।


अन्य पोस्ट