सरगुजा

एनएसएस और स्कॉउट गॉइड के वालंटियर्स करेंगे टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित, अब तक जिले के 12 गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण
26-Jun-2021 7:58 PM
एनएसएस और स्कॉउट गॉइड के वालंटियर्स करेंगे टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित, अब तक जिले के 12 गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 जून। जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव बनाने के लिए अब स्कूल कॉलेजों के एन.एस.एस., स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर्स तथा एन.सी.सी. के कैडेट्स का भी सहयोग लिया जाएगा। वालंटियर्स और कैडेट्स स्थानीय स्तर पर अपने गांव के मोहल्लों के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने निगरानी दलों की ऑनलाइन बैठक में सभी संस्थानों के वालंटियर्स और कैडेटों की सूची तैयार करने तथा उन्हें सूचित कर सक्रिय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में करीब 80 प्रतिशत लोग टीकाकरण के लिए तैयार हो रहे है जबकि 15 से 20 प्रतिशत लोग विभिन्न भ्रंातियों की वजह से टीकाकरण में रुचि नही ले रहे है। इन्ही 20 प्रतिशत लोगों पर ज्यादा फोकस करने के लिए वालंटियर्स सहयोग करेंगे ताकि पूरे 582 गांव को शत प्रतिशत टीकाकरण युक्त बना सकें। अपने गांव और अपने बीच के होने से लोगों का भरोसा इन वालंटियर्स के प्रति बढ़ेगा। पहले वालंटियर स्वयं का और अपने परिवार के पात्र सदस्यों का टीकाकरण कराएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और वालंटियर्स के संस्थान प्रतिदिन ऑनलाइन बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उसके उत्तर तैयार कर सभी वालंटियर्स को जानकारी देने कहा ताकि टीकाकरण के बारे में वालंटियर्स को जानकारी हो और वे लोगों को आसानी से बता कर विश्वास अर्जित कर सकें। इन वालंटियर्स के सरकारी कर्मचारी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को लगेगा कि ये हमारे हित की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि वालंटियर्स को बताए कि उनके गांव का शत-प्रतिशत टीकाकरण ही लक्ष्य है और उसे पूरा कराना है। अब तक जिले के 12 गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।

कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन में ढिलाई न आने दें। अभी संक्रमण कम हुआ है समाप्त नही। ज्यादा भीड़ वाले स्थान जैसे कंपनी बाजार एवं गुदरी बाजार में निगरानी दलो की सक्रियता बढ़ाएं।

मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर कार्यवाही पूर्ववत् जारी रखें। लोगो को समझाईस भी दें कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नही करने पर संक्रमण फिर से बढ़ सकता है।

मितानिनों की सक्रियता ला रही रंग- कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जैसे ही मितानिनों की सक्रियता बढ़ी है, इसका सकारात्मक परिणाम टीकाकारण में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिन में अम्बिकापुर नगर निगम में करीब 2200 टीकाकरण हुआ जिसमें 1100 लोगों का टीकाकरण मितानिनों के द्वारा कराया गया।


अन्य पोस्ट