सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जून। महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जन जाति गौरव महिला समाज सरगुजा के द्वारा कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे चित्किसक एवं नर्स स्टाफ, एम्बूलेंस चालक, सफाई सैनिकों का अंगोछा, स्टाल एवं पौधा भेट कर सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम वीरांगना महारानी दुर्गावती की छाया चित्र के समक्ष धूपबत्ती जलाकर के अतिथियों के द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जन जाति गौरव समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रामलखन सिंह पैकरा ने महारानी दुर्गावती के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि कोविड काल में कोरोना योद्धा के रूप में कोविड अस्पताल में चित्किस एवं नर्स स्टाप के सभी लोग देश समाज के लिए कार्य करते हुए नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से सम्पूर्ण समाज मेरा है। इस भाव कार्य करने हेतु जनजाति गौरव महिला समाज सरगुजा की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं का हदृय से अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर जिलामुख्य अधिकारी डॉ. लखन सिंह ने समाज के सम्मान कार्यक्रम का शरहाणा करते हुए कहा महारानी दुर्गावाती के बलिदान दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान के लिए साधु वाद देते हुए कहा कि महारानी दुर्गावती महिला होते हुए भी देश समाज के लिय शहादत हुई जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमेश ने भी महारानी दुर्गावती के जीवन का प्रकाश डालते हुऐ उनके जीवन से प्रेरणा के लेने की बात कही।


