सरगुजा

स्कूल-कॉलेजों में बेसिक मेडिकल एजुकेशन कोर्स सम्मिलित करने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन
25-Jun-2021 10:20 AM
 स्कूल-कॉलेजों में बेसिक मेडिकल एजुकेशन कोर्स सम्मिलित करने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन

सिंहदेव ने कहा- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 जून। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को बेसिक मेडिकल एजुकेशन कोर्स स्कूलों एवं कॉलेजों में सम्मिलित करने के संबंध में आवेदन सौंपा गया।

आवेदन में बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में हमें यह देखने को मिला हैं कि भारी जनसंख्या दबाव के कारण शासन -प्रशासन को आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों तथा अस्पतालों की कमी की समस्या का सामना करना पड़ा एवं आम जनमानस में भी पर्याप्त जागरूकता एवं जानकारी की कमी के कारण जनता में भय एवं त्रास का माहौल रहा है। जिसके कारण जान माल की हानि उठानी पड़ी।

ऐसी स्थिति में यह युक्ति संगत होगा कि यदि कॉलेजों और स्कूलों में अन्य विषयों की तरह बेसिक मेडिकल एजुकेशन या शासन जो भी उसे नाम देना चाहे का कोर्स भी अनिवार्यत: लागू कर दिया जाए जैसे ब्लड प्रेशर की जांच,शूगर की जांच, ऑक्सीजन लेबल नापना,प्लस नापना, बुखार नापना या ऐसी आपात स्थिति में जहां पर कम-से-कम एम्बुलेन्स या आपातकालीन सेवा मिलने तक मरीज की स्थिति को संभाला जा सकता हो, ऐसे पाठ्यक्रम को अनिवार्य रूप से शामिल करें।

इसे कॉलेजों और स्कूलों में सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों रूपों में लागू कर सकते हैं और इसके लिए उचित अंक भी प्रदान किये जा सकते हैं।

यदि इस पाठ्यक्रम के जानने समझने पर छात्रों द्वारा कुछ लोगों की भी जान बचाई जा सके, तो यह शासन के अलावे मानवता की भी उपलब्धि होगी। आवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि ऐसी व्यवस्था कहीं लागू की गई क्या?यदि नहीं तो छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां पर ऐसी व्यवस्था की जायेगी,मांग अच्छी है गंभीरता से विचार किया जायेगा।


अन्य पोस्ट