सरगुजा

मैनपाट के बरवाली में हाथियों ने 7 मकान तोड़े, अनाज भी कर गए चट
17-Jun-2021 6:40 PM
मैनपाट के बरवाली में हाथियों ने 7 मकान तोड़े, अनाज भी कर गए चट

वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर ठहराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जून। मैनपाट में हाथियों का कहर इस बरसात के समय भी जारी है। बुधवार की देर रात 9 हाथियों के दल ने मैनपाट विकासखंड के नर्मदापुर पंचायत अंतर्गत बरवाली ग्राम में 7 ग्रामीणों के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया एवं उनके घर में रखे अनाज को भी खा गए। गनीमत है कि हाथी जिस समय गांव में हमला बोला ग्रामीण भाग गए थे, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बरसात के इस मौसम में ग्रामीणों का बेघर होना ग्रामीणों के साथ साथ प्रशासन के सामने भी बड़ी चुनौती है। बरहाल वन विभाग ने प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर ठहराया है।

जानकारी के मुताबिक बरवाली ग्राम में हाथियों के दल ने हरिशंकर यादव,नाथूराम यादव सहित तीन कोरवा परिवार राजू,खिलावन,चरण एवं दो अन्य के मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छतिपूर्ति व मुआवजा का आंकलन किया।

विभाग ने प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर ठहराया है, लेकिन अन्य ग्रामीण हाथी के इस आतंक से भयभीत हैं एवं बरसात के इस मौसम में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 9 हाथियों का दल विगत कई महीनों से इस क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है एवं ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचा रहा है,लेकिन वन विभाग हाथियों को खदेडऩे अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है।


अन्य पोस्ट