सरगुजा

स्वास्थ्य विभाग को मिला 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
30-May-2021 9:39 PM
  स्वास्थ्य विभाग को मिला 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

   होम आइसोलेशन मरीजों को मिलेगा लाभ   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 मई। पिछले कुछ दिनों पोस्ट कोविड के मरीज काफी देखे जा रहे हैं, जिन्हें कई तरह की समस्या देखी गई है, उन्हीं में से एक है ऑक्सीजन की कमी, उसे ध्यान में रख कर एवं होमआइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है, जो कि होमआइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे संक्रमित मरीजों को जो होमआइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, उन्हें काफी राहत मिलेगी।

अब तक 13, 226 मरीज होमआइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य हुए हैं। आगे भी ऐसे मरीज जो घर पर ही रह कर आवश्यक दवा एवं इलाज से ठीक हो सकते हैं, किन्तु ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है, उनके लिए रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.एस. सिसोदिया, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ अर्पण सिंह मौजूद रहे। जिन मरीजों को ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की आवश्यकता हो वे डॉ. अर्पण सिंह मोबाईल नम्बर +919009577177 पर कॉल कर डॉक्टर के द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत के लिए लिखे गए सुझाव पर्ची दिखा कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट