सरगुजा
आकर्षक वाल पेपर से सजा 20 बेड का कोविड पीडियाट्रिक वार्ड तैयार
28-May-2021 10:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 मई। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार कोरोना से ग्रसित बच्चों के इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार कर लिया गया है। सभी बेड में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पाईप लाईंन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया कि वार्ड में आकर्षक वाल पेपर लगाए गए हैं, ताकि बच्चों को घर जैसा वातावरण मिले और उनका मानसिक स्वाथ्य अच्छा रहे। बेहतर वातावरण में बच्चो के इलाज के लिए अस्पताल प्राबन्धन लगातार प्रयास कर रहा है। अस्पताल प्रबन्धन के द्वारा बच्चों के डाईट चार्ट हाई प्रोटीन युक्त बनाने के निर्देश डायटीशियन को दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे