सरगुजा

राजीव पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने जरूरतमंदों को बांटे सूखा राशन
22-May-2021 9:05 PM
राजीव पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने  जरूरतमंदों को बांटे सूखा राशन

अम्बिकापुर, 23 मई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अंबिकापुर नगर के महात्मा गांधी वार्ड 20 में कांग्रेसियों ने जरूरतमंदों को सूखा राशन बांटा। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरी, पार्षद दीपक मिश्रा, परवेज आलम गांधी सहित अन्य लोग मौजूद थे।  इसके पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बौरीपारा स्थित निवास स्थल के सामने कार्यालय में आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का देश को योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

पार्षद दीपक मिश्रा ने बताया कि स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर वार्ड में लगभग 70 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, साबुन व मास्क का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री व मास्क बांटने के साथ ही पार्षद दीपक मिश्रा एवं उनके सहयोगी द्वारा वार्डवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया एवं वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई।


अन्य पोस्ट