सरगुजा

कांग्रेसी सरकार जितनी दमनकारी नीति अपना ले भाजपा विरोध करते रहेगी
22-May-2021 8:34 PM
कांग्रेसी सरकार जितनी दमनकारी नीति अपना ले भाजपा विरोध करते रहेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 मई। भाजपा जिला अध्यक्ष सरगुजा ललन प्रताप सिंह ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा कि भूपेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग चरम पर है, अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करने वाली यह सरकार षडय़ंत्र के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलना चाहती है।

भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर यह भूपेश सरकार ने साबित कर दिया है कि सत्ता बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक नीचे गिर सकते हैं , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने की मंसूबा रखने वाले ये टूल किट के निर्माता भूल रहे हैं कि यह लोकतंत्र है,  सब को अभिव्यक्ति का अधिकार है और अन्याय, षडय़ंत्र, जन भावना के विपरीत कार्य के विरोध करने का अधिकार है, अगर टूल किट का विरोध करना गलत है तब हम यह गलती बार-बार करते रहेंगे, चाहे यह कांग्रेसी सरकार जितनी दमनकारी नीति अपना ले भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे कुंठित कूटनीति और राष्ट्र सहित देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे जांबाज प्रधानमंत्री व नेताओं के खिलाफ टूल किट का विरोध करते रहेंगे ।

ललन प्रताप सिंह ने बताया कि जन भावना के अनुरूप जिले में निवासरत भाजपा सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने इस कांग्रेसी कृत्य का घोर निंदा किया है, तथा इनके द्वारा कोविड-19 नियम का पालन करते हुए अपने अपने निवास पर भूपेश कृत्य विरोधी लिखे तख्ती के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया।  इसकी जानकारी जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने दी।


अन्य पोस्ट