सरगुजा

तूफान से घर पर पेड़ गिरा, बाल-बाल बचा परिवार
21-May-2021 10:46 PM
तूफान से घर पर पेड़ गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

एक लाख से अधिक का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 मई।
गुरुवार शाम को शहर में तेज हवा और बारिश के कारण अंबिकापुर नगर के केना बांध मोहल्ले में शीशम का एक विशालकाय पेड़ एक मकान पर गिर गया। पेड़ गिरने के कारण घर में मौजूद सदस्य बाल-बाल बच गए, वहीं कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर वार्ड के पार्षद दीपक मिश्रा शुक्रवार को मौके पर पहुंच नगर निगम व फॉरेस्ट विभाग की टीम को बुलाकर पेड़ कटवा कर अलग करवाए।

जानकारी के मुताबिक केना बांध निवासी रामू गुप्ता के मकान के ऊपर पेड़ गिर गया, जिस कारण शेड टूट गया और घर में रखा टीवी, कूलर, फ्रीज सहित अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गए। रामू गुप्ता के पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम तेज हवा व पानी के कारण शहर तरबतर हो गया था। तूफान के कारण कई क्षेत्रों में घंटों ब्लैक आउट रहा तो वही कई मुहल्लों में शुक्रवार की देर शाम भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी। आंधी तूफान से कई पेड़ पौधों के उखडऩे व ग्रामीण क्षेत्र में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
 


अन्य पोस्ट