सरगुजा

पुलिस चौकी में खड़े वाहन को बदमाशों ने किया आग के हवाले
21-May-2021 10:43 PM
पुलिस चौकी में खड़े वाहन को बदमाशों ने किया आग के हवाले

कार व मोटरसाइकिल जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 मई।
सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी परिसर में खड़े एक कार व मोटरसाइकिल को बीती रात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। कार व मोटरसाइकिल पदस्थ पुलिस कर्मियों की है, जिसे आग के हवाले किया गया है।

इस मामले को सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच टीम भेजी। खबर है कि पुलिस की डॉग स्चयड थाना परिसर से एक ग्रामीण के घर जा घुसा। पुलिस संदिग्ध ग्रामीण से पूछताछ कर रही थी।

अंदेशा जताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कुन्नी चौकी सहित पूरेे क्षेत्र में बिजली गुल थी, इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने बोरे को मिट्टी तेल से भीगो कर वाहनों के आसपास जला कर फेंक दिया, जिससे वाहनों में आग लग गई। जब वाहन जलने की आवाज पुलिसकर्मियों को सुनाई दी, तब आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कार व मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
 


अन्य पोस्ट