सरगुजा

पत्रकारों को वैक्सीन लगवाने युकां नेता ने खाद्य मंत्री को लिखा पत्र
04-May-2021 8:39 PM
 पत्रकारों को वैक्सीन लगवाने युकां नेता ने खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

अम्बिकापुर, 4 मई। सरगुजा के युवा कांग्रेस नेता व अंबिकापुर नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा ने सरगुजा व छत्तीसगढ़ के समस्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर टीकाकरण करवाने प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखा है। खाद्य मंत्री को लिखे पत्र में दीपक ने बताया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार लोगों तक समाचार पहुंचाने लगातार अस्पताल, पुलिस प्रशासन एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्करों के साथ ग्राउंड जीरो पर रहते हैं। अन्य प्रदेशों में इन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानकर टीकाकरण किया गया है। जिस प्रकार से 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को टीकाकरण प्रारंभ किया गया है, उसी तरह पत्रकार साथियों का भी टीकाकरण छत्तीसगढ़ प्रदेश में किया जाए।


अन्य पोस्ट