सरगुजा

हत्या के प्रयास में पिता-पुत्र बंदी
22-Apr-2021 8:26 PM
 हत्या के प्रयास में पिता-पुत्र बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 22 अप्रैल। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम डिगनगर निवासी 45 वर्षीय तेजराम खलखो19 अप्रैल को गांव में बाबा तालाब के पास कुएं में नहाने गया था। उस वक्त कुछ लोग तालाब में मछली मार रहे थे। तभी डिगनगर निवासी 70 वर्षीय पवित्रा वहां पहुंचा और प्रार्थी से कहा कि लीज खत्म होने के बाद भी तालाब में मछली क्यों मार रहे हो, कहकर गालियां देने के बाद घर चला गया। इधर नहाने के बाद तेजराम घर चला गया। लेकिन कुछ ही देर बाद पवित्रा और उसका बेटा सुनील व अन्य परिजन तेजराम के घर गंडासा लेकर पहुंच गए।

आरोपियों ने मछली मारने को लेकर विवाद करते हुए जुगो बाई, तेजराम व उसके भाई प्रदीप पर गंड़ासा से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट राजपुर थाने में की गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पवित्रा व उसके बेटे सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल तेजराम, निको, हीरासाय व बलराम के नाम से मछली पालन हेतु 2020 से 2025 तक के लिए लीज मिला था, जिसे पवित्रा ने निरस्त करा दिया था, इसलिए उसने मछली मारने को लेकर विवाद किया।


अन्य पोस्ट