सरगुजा
101 बरस की सीता ने टीका लगवा लोगों को किया प्रेरित
22-Apr-2021 8:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 22 अप्रैल। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा की दादी सीता देवी उम्र 101 वर्ष ने बताया कि मैंने अब तक 3 महामारी देखी है,जिसमें चेचक से मेरे दोनों बच्चे बीरेंद्र मिश्रा उस समय 5 वर्ष के थे, मेरा छोटा बेटा सुभाष जब 11 वर्ष के थे, तब दोनों चेचक से परेशान थे। मैंने चूहा से फैलने वाला महामारी देखा, हैजा भी देखा जिससे मेरी बेटी गीता परेशान थी। सरकार टीका लगवा कर महामारी से बचाने का काम करती है। अभी भी एक महामारी आया है जिसे कोरोना कहते हैं, इसका टीका मैंने 101 वर्ष की उम्र में लगवाया है। आप सभी से निवेदन आप सभी टीका लगवाए और सरकार के आदेश का पालन करे, सब सुरक्षित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे