सरगुजा

गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा
19-Apr-2021 10:09 PM
गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 19अप्रैल। थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी  अन्तर्गत बीते रविवार को गिट्टी लोड ट्रक ट्राला सीजी 15 एसी  1444  अनियंत्रित होकर एक ग्रामीण सतनारायण प्रजापति पिता गुलाब प्रजापति ग्राम कुन्नी के सत्या गिफ्ट गैलरी घर में घुस गया जिससे घर के लोग बाल बाल बच गए।गनीमत है की इस हादसे में घर का कोई सदस्य आहत नहीं हुआ है।बताया जा रहा है कि ट्रक में गिट्टी भरकर ग्राम नावापारा से निर्माणाधीन सडक़ के लिए ग्राम तीरकेला ले जाया जा रहा था।ट्रक चालक सुमित कुजूर शराब के नशे में धुत था जिसकी जानकारी घर वालों ने चौकी कुन्नी को दिया।चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिट्टी से भरे ट्रक वाहन को जप्त कर  चालक के ऊपर  आपराधिक  मामला दर्ज करते हुए  पकड़ लिया है।


अन्य पोस्ट