सरगुजा

लॉकडाउन के नियमों का पालन करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 4 अप्रैल। एसडीएम अनिकेत साहू ने उदयपुर के व्यापारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने रात्रि कफ्र्यू का पालन करने तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के संबंध में व्यापारियों को समझाइश दी।
व्यवसायिक संस्थानों में 45 वर्ष से अधिक के उम्र के कार्यरत कर्मचारियों तथा स्वयं दुकानदारों को भी कोरोना टीका लगवा लेने की सलाह दी गई। मास्क लगाना अनिवार्य है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन भी जरूरी है।
बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा यह भी बताया गया कि रात 8 बजे दुकानें बंद होना चाहिए। आम नागरिकों से अपील भी की गई है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले।
बैठक के दौरान व्यापारियों में दिलीप गुप्ता बाबूराम अग्रवाल बिजेंद्र प्रताप सिंह श्याम लाल जायसवाल सुभाष जायसवाल विजय अग्रवाल विजय जायसवाल विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे।