सरगुजा

कलेक्टर ने ग्रामीण टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण
02-Apr-2021 7:53 PM
 कलेक्टर ने ग्रामीण टीकाकरण  केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को लखनपुर जनपद के ग्रामीण कोविड टीकाकरण केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लखनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधला के साथ ही उदयपुर जनपद के रामनगर, सानीबर्रा, केदमा एवं मतरिंगा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए ग्राम पंचायतवार सूची तैयार कर सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक सभी पात्र लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी केंद्रों में प्रतिदिन 200 लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए। अप्रैल में हर दिन टीका लगना है। इस पर पूरी तरह से अमल करें। टीकाकरण केंद्र में लाभार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखें। उन्होंने बढ़ते तापमान को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों में शीतल पयेजल हेतु मटके में पानी रखने तथा। टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी लाभार्थी को टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारी को सूचित करें। टीकाकरण के लिए गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं। उन्होंने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागीय अमलों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल होकर ग्रामीणों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने दूरस्थ ग्राम मतरिंगा में बिन्झवार जनजाति के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होने पानी की व्यवस्था हेतु कूप खनन कराने तथा खराब पड़े सोलर पैनल को सुधारनें के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 142 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया, तहसीलदार श्रीमती शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ अजय सिंह, पारस पैंकरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट