सरगुजा

अम्बिकापुर, 21 मार्च। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत की चौथी किश्त में जिले के 29 हजार 130 किसानों के बैंक खाते में 19 करोड़ 62 लाख 94 हजार रुपये अंतरित किया गया है।
लोकसभा सांसद राहुल गांधी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्र भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर स्थित निवास कार्यलय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त की राशि कम्प्यूटर से एक क्लिक कर सभी जिले के जिला सहकारी बैंको को अंतरित किया, जिसे जिला सहकारी बैंक द्वारा जिले के किसानों के बैंक खाते में जमा कराया गया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश के पशुपालकों के बैंक खाते में 7 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि अंतरण किया गया।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् जिले के 29 हजार 129 किसानों को अब तक 91 करोड़ 84 लाख रूपये का भुगतान 4 किश्तों में किया गया है। पहली किश्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की शहादत दिवस 21 मई को 29 हजार 129 किसानों को 24 करोड़ 12 लाख, द्वितीय किश्त 24 करोड़ 11 लाख, तृतीय किश्त 23 करोड़ 99 लाख तथा चतुर्थ किश्त 19 करोड़ 62 लाख रूपये का भुगतान किया गया। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 1 लाख 81 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि मिलने से किसानों में खुशी की लहर है।
किसानों को कृषि आदान सहायता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2020 से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है।
इसी प्रकार पशुपालकों को अतिरिक्त आमदनी का जरिया उपलब्ध कराने के लिए गोबर की खरीदी करने हेतु गोधन न्याय योजना की शुरूआत हरेली पर्व से की गई है।