सरगुजा
वन अधिकार समिति द्वारा दावाकर्ताओं की सुनवाई
21-Jan-2021 8:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 21 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सरगुजा द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि सुनवाई के 6वें दिन 21 जनवरी को लुण्ड्रा विकासखण्ड के 9 गांवों के 783 दावाकर्ताओं को आहुत किया गया था, जिसमें 376 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 123 दावाकर्ताओं ने दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किया। श्री नागवंशी ने बताया कि 22 जनवरी को विकासखण्ड बतौली के बालमपुर, महेशपुर, सेदम, बांसाझाल, सुआरपारा, बासेन सहित 19 ग्रामों के 759 दावाकर्ताओं को सुनवाई हेतु आहुत किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे