सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्थान युवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात ग्राम के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 24 छात्र-छात्राओं को उत्थान युवा समिति द्वारा शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उत्थान युवा समिति के अध्यक्ष इंदर देव गौड़ एवं समिति सदस्य लतीफ खान ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है, ताकि वे मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने अध्ययन में सुधार करें और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, गांव, ब्लॉक, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
समारोह के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


