सरगुजा
अमृत सरोवर तटों पर उत्साहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस
27-Jan-2026 10:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी 119 अमृत सरोवर तटों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों द्वारा अमृत सरोवरों पर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता तथा जल संरक्षण के प्रति सामूहिक शपथ ली गई। सभी ने अपने ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों को निरंतर स्वच्छ रखने तथा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ‘विकसित भारत - जी रामजी योजना’ के उद्देश्यों के बताते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, स्थानीय ग्रामीणजन एवं समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


