सरगुजा

सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा-अर्चना की, दीप जलाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 सितंबर। सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर में एनएचएम कर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए 240 मीटर की चुनरी यात्रा निकली। यात्रा शहर में कई मार्गों से गुजरते हुए महामाया मंदिर पहुंची, जहां एनएचएम कर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा-अर्चना की और दीप जलाए।
गौरतलब है कि नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 दिनों से एनएचएम कर्मी आंदोलन कर रहे है। एक दिन पूर्व ही सरगुजा जिले के 500 से अधिक कर्मचारियों ने सोमवार को सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंपा था। इनमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
एनएचएम के कर्मचारी वर्षों से हॉस्पिटलों में सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें समान काम के बावजूद नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन, भत्ता और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। प्रदेशभर में जारी एनएचएम कार्यकर्ता आंदोलन के साथ लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए उन्हें काम पर लौटने का आदेश दे दिया गया है, लेकिन वे काम पर लौटने तैयार नहीं हैं।
एनएचएम कर्मियों ने दीप से महामाया मंदिर प्रांगण में एनएचएम व नियमितीकरण का दीप जलाया। सरगुजा जिला में मेडिकल कॉलेज सहित कई अस्पताल इन्हीं कर्मियों के भरोसे है, हड़ताल में चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। संघ की जिलाध्यक्ष योगिता ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कुछ भी लिखित में नहीं दिया है। जिन पांच मांगों को पूरा करने एवं समिति बनाने की बात कर रहे हैं, वे लिखित में दें। अब तक हमारी मांगें नहीं सुनी है। मांगें पूरी होने के बाद ही एनएचएम कर्मी सेवा में लौटेंगे।