सरगुजा

नव कौशल पथ, नई राह, नया हुनर- दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन
09-Sep-2025 10:29 PM
नव कौशल पथ, नई राह, नया हुनर- दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

अंबिकापुर, 9 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अंबिकापुर में 8-9 सितंबर को आयोजित ‘नव कौशल पथ, नई राह, नया हुनर’ दो दिवसीय कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।

 कार्यक्रम के अंतिम दिवस की शुरुआत प्राचार्य सी.एस. पैकरा द्वारा भारत माता की आरती के साथ की गई। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों, पूर्व प्रशिक्षुओं, एल्युमिनी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा उद्योग जगत के विशेषज्ञों की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम में एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य भूतपूर्व प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वरोजगार एवं रोजगार की दिशा में मिले अवसरों की जानकारी दी। स्वरोजगार तथा विभिन्न कंपनियों में कार्यरत छात्रों ने अपने प्रेरक उद्बोधन से उपस्थित प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने और कठिनाइयों से न घबराने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि कौशल, परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

प्राचार्य श्री पैकरा ने छात्रों को विभिन्न रोजगार क्षेत्रों तथा करियर के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्योग की आवश्यकताओं को समझते हुए अपने कौशल को निरंतर विकसित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधि श्री नीलकंठ एवं श्री अनंत यादव ने वर्तमान उद्योग जगत की आवश्यकताओं, तकनीकी कौशल की भूमिका तथा प्रशिक्षित युवाओं से अपेक्षित दक्षताओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने प्रशिक्षुओं को न केवल कौशल विकास की दिशा में जागरूक किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढऩे की प्रेरणा भी दी। प्राचार्य श्री पैकरा ने सभी नव प्रवेशित प्रशिक्षणा र्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट