सरगुजा

सरगुजा में 500 से अधिक एनएचएम कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा
08-Sep-2025 9:42 PM
सरगुजा में 500 से अधिक एनएचएम कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 सितंबर। नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर 22 दिनों से आंदोलन कर रहे एनएचएम के 500 से अधिक कर्मचारियों ने सोमवार को सरगुजा सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य शासन ने आंदोलनकारी एनएचएम कर्मियों को तत्काल काम पर लौटने की चेतावनी दी है और आंदोलन में शामिल एनएचएम कर्मचारी संघ के 25 नेताओं को बर्खास्त कर दिया है। इसके विरोध में सामूहिक इस्तीफा सौंप एनएचएम कर्मचारियों ने सम्मान के साथ रोटी का हक मांगते हुए प्रदर्शन किया।

नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन एवं अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

एनएचएम कर्मचारियों में कई वर्षों से कार्यरत हैं, जिन्हें समान कार्य के बावजूद नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन, भत्ता एवं सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए उन्हें काम पर लौटने का आदेश जारी हुआ तो प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देना शुरू कर दिया।

सरगुजा में आंदोलन में शामिल करीब 500 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को सरगुजा सीएमएचओ डा. जेके रेलवानी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। रोटियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे

एनएचएम कर्मचारियों ने रोटी के साथ सम्मान मांगा। एनएचएम कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष शिल्पी राय ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी नियमितीकरण की अपनी मांग पर अडिग हैं। मध्यप्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित कर्मियों की तरह वेतन व भत्ते दिए जा रहे हैं तो यह छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं दिया जा सकता है।

चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पतालों में भीड़

सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज सहित सीएचसी, पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं एनएचएम डॉक्टर, नर्स एवं टेक्नीशियनों के भरोसे है। एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड, यूरिन जांच भी ठप हो गई है। इसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सरगुजा प्रभारी सीएमएचओ डा. जेके रेलवानी ने कहा कि हड़ताल पर गए एनएचएम कर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश जारी किया गया है। सरगुजा के एनएचएम कर्मियों ने सामूहिक त्यागपत्र सौंपा है। इससे राज्य शासन को अवगत करा दिया जायेगा।


अन्य पोस्ट