सरगुजा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जगह-जगह टपक रहा पानी
16-Jul-2025 10:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जुलाई। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। बारिश में अस्पताल के अंदर की तस्वीर हैरान करने वाली है।
अस्पताल के अंदर की गैलरी में चारों ओर बारिश का पानी टपक रहा है। पानी के रिसाव की वजह से कई जगह की फॉल सीलिंग भी गिर गई है। ऐसे में ईलाज कराने पहुंच रहे लोगों और अस्पताल स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
राशि की स्वीकृति नहीं मिलने से अस्पताल के अंदर अव्यवस्था का आलम हो गया है। अस्पताल की छत से लगातार बारिश का पानी टपक रहा है, जो कि, बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है। वहीं जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज अस्पताल की छत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


