सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि में परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर धांधली का आरोप, विद्यार्थियों ने की शिकायत
15-Jul-2025 10:59 PM
संत गहिरा गुरु विवि में परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर धांधली का आरोप, विद्यार्थियों ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 जुलाई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई है।

विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि एक गिरोह द्वारा मोबाइल से उन्हें संपर्क किया गया और विश्वविद्यालय के किसी व्यक्ति द्वारा उनका परिणाम सुधरवाने का झांसा दिया गया। इस एवज में प्रत्येक छात्र से 600 रुपये से 1200 रुपये तक की मांग की गई। कई छात्रों ने जालसाजों को पैसे दे भी दिए, जिसके बाद उन्हें मोबाइल पर नकली परीक्षा परिणाम भेजे गए। हालांकि, विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी पुराना परिणाम ही प्रदर्शित हो रहा है।

इस गंभीर धोखाधड़ी के मामले को लेकर आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति को एक आवेदन सौंपा।

विद्यार्थियों ने कुलपति को पूरी घटना से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अतिरिक्त,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के समक्ष भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ आए दिन इस तरह के स्कैम और अपराध हो रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

विद्यार्थियों ने इस धोखाधड़ी पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और अन्य छात्र ऐसी जालसाजी का शिकार होने से बच सकें।विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट