सरगुजा

सरगुजा संभाग के नेटबॉल खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में लिया भाग
14-Jul-2025 3:17 PM
सरगुजा संभाग के नेटबॉल खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 जुलाई। राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के लिए नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज सरगुजा जिला नेटबॉल संघ द्वारा (महिला व पुरुष) टीम का ट्रायल गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में किया गया। जिसमें सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

संभाग प्रभारी राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा संभाग के खेल विधा में बढ़ी लोकप्रिय खेल नेटबॉल जो छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए संभाग के खिलाडिय़ों ने ट्रायल में भाग लिया। जिसमें सभी खिलाड़ी को खेल की बारीकियों एवं तकनीकों के बारे में बताया गया।

संघ के सचिव रजत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले चौथी फास्ट-5 सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) 2025-26 हरियाणा एवं द्वितीय सीनियर राष्ट्रीय मिश्रित नेटबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला) 2025-26 हरियाणा में होने वाली जिसमें सरगुजा संभाग के खिलाड़ी प्रदेश टीम में शामिल होंगे।इस अवसर नगर निगम अंबिकापुर एमआईसी मेम्बर प्रियंका गुप्ता, विकास गुप्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट