सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 13 जुलाई। थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बंधा बेंदो पानी मुख्य मार्ग में शनिवार को सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित खाखा पिता सुखनंदन ग्राम पार्वतीपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर और संजय मिंज पिता बुद्धेश्वर मिंज निवासी खांचाकूड़ा थाना लखनपुर बाइक से गोलेयां घुटरा से खाचाकूड़ा जा रहे थे। इसी दौरान बाइक चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार सडक़ पर गिरे, जिससे रोहित खाखा के नाक और सर में गंभीर चोटे होने पर मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संजय मिंज पिता बुद्धेश्वर मिंज के हाथों पैरों में चोटे आई है।
डायल 112 टीम के द्वारा रोहित खाखा के शव और घायल युवक संजय मिंज को लखनपुर अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय मिंज को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रोहित खाखा के शव को लखनपुर अस्पताल के मरच्युरी में रखा गया है।
पुलिस द्वारा रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है, वहीं लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।