सरगुजा

राज युवा आयोग के अध्यक्ष ने की थी पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के पहल पर अंबिकापुर नगर के दरीपारा स्थित कबीर वार्ड में भगवान शंकर मंदिर की आज प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा उपरांत मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
रविवार को कबीर वार्ड में राज युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,पार्षद किरण प्रकाश साहू एवं वार्ड के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में पंडित अलबेला चौबे ने शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कराया। इस दौरान रमेश मुंडा,प्रयागराज साहू,संजय अंबष्ट,जमुना सिंह, सुनील चौधरी,बल्लू शर्मा,अनीता सिंह,राजेश ठाकुर, आयुष दुबे,नरेंद्र सिंह,प्रिंस चौबे,सुरेश मलिक,सुनील साहू,नीतू मुंडा सहित वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि पूर्व में नगरीय निकाय चुनाव के समय पार्षद प्रत्याशी विश्व विजय सिंह तोमर ने कबीर वार्ड में आधे अधूरे शिव मंदिर के निर्माण कराने की घोषणा किए थे,अब जब वह राज युवा आयोग के अध्यक्ष बन गए हैं तो उन्होंने गत फरवरी-मार्च महीने में इस मंदिर के निर्माण कार्य प्रारंभ कराया और मंदिर के गुंबज,टाइल्स व अन्य निर्माण कार्य करा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराया।
शिव मंदिर के निर्माण में श्री तोमर ने 3 लाख रुपए का सहयोग राशि दिया,जिसके चलते मंदिर का निर्माण पूर्ण हो सका और आज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई।