सरगुजा

चावल लोड ट्रक फंसने से ग्रामीण मार्ग के साथ एनएच पर लंबा जाम
13-Jul-2025 9:08 PM
चावल लोड ट्रक फंसने से ग्रामीण मार्ग के साथ एनएच पर लंबा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जुलाई। रेल्वे स्टेशन अंबिकापुर के पीछे बने रेक साईड पर चावल लेकर आ रहे ट्रक के फंस जाने से व भारी वाहनों के कारण शनिवार की देर शाम गांव की सडक़ से लेकर एनएच तक लंबा जाम लग गया।

इस जाम के कारण गांव के लोगों व राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि चठिरमा स्थित चावल गोदाम से अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन तक चावल पहुंचाने के लिए अजिरमा बेरियर से ठाकुरपुर मार्ग के ग्रामीण सडक़ का उपयोग कर बड़े-बड़े ट्रकों के माध्यम से चावल को रेल्वे के रेक साईडिंग तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे ठाकुरपुर मार्ग की दुर्गति हो चुकी है। उक्त मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनी है और इस पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। इसके बाद भी रेल्वे और नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए इस मार्ग पर भारी वाहनों से चावल को रेक साईड पर पहुंचाने का काम करवाया जा रहा है।

इससे ठाकुरपुर सहित आमगांव, बिशुनपुर खुर्द और अजिरमा के ग्रामीण काफी परेशान हैं, क्योंकि यही एक मार्ग है, जिसका उपयोग ग्रामीण अपने गांव घर तक जाने के लिए करते हैं। शनिवार की शाम इस मार्ग में एक चावल लोड ट्रक के फंस जाने से यहां जाम लग गया।

गांव की सडक़ पर वाहन के फंसने से उसके पीछे-पीछे आ रहे कई ट्रकों की कतार लगती चली गई और पूरा रास्ता जाम हो गया और ठाकुरपुर मार्ग से अजिरमा बेरियर होते हुए एनएच 43 पर भी ट्रकों की कतार लगने से मुख्य मार्ग भी जाम हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब रेलवे ने साईडिंग बनाई है तो साईडिंग तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे को सडक़ का भी निर्माण कराना चाहिए। नियम विरूद्ध तरीके से परिवहन कर लाभ कमा रहे रेल्वे और नागरिक आपूर्ति निगम को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा किसी दिन लोगों का गुस्सा फट पड़ा तो शासन-प्रशासन के अधिकारी फिर खुद आकर व्यवस्था सुधारेंगे।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग से इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट