सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जुलाई। थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टावर से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड एवं जम्पर केबल चोरी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड सहित मोबाइल टावर में लगने वाला सामान बरामद किया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शम्भू सिंह निवासी बढऩीझरिया थाना गांधीनगर द्वारा 11 जुलाई को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी आईडिया कम्पनी में तकनीशियन का काम करता है कि 9 जुलाई को नमनाकला पंचदेव मंदिर के पास स्थित आईडीया मोबाइल टावर के बीटीएस रूम मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजा का लॉक तोडक़र अंदर घुसकर इलेक्ट्रॉनिक कार्ड, मोबाइल टावर का टुटा हुआ सामान एवं जम्पर केबल चोरी कर ले गए है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बौरीपारा किराये के रूम मे निवासरत अरमान शेख अपने पास मोबाइल टावर से चोरी हुआ सामान रखा है,जो पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही अरमान शेख कों पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अरमान शेख लुन्ड्रा बेहराडीह थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम शिकारी रोड किराये का मकान बौरीपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथियो के साथ मिलकर मोबाइल टावर से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड, जम्पर केबल, मोबाइल टावर मे लगे सामान की चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी से चोरी के सामान के बारे मे पूछताछ किये जाने पर कुछ सामान कों सदर रोड निवासी शनि गुप्ता कों बेचना एवं अन्य कुछ सामान कों अपने पास रखना बताया है, जो आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान इलेक्ट्रॉनिक कार्ड एवं मोबाइल टावर का टुटा हुआ सामान आरोपी से जप्त कर मामले मे शामिल खरीददार आरोपी शनि गुप्ता कों पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शनि कुमार गुप्ता अंबिकापुर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मोबाइल टावर से चोरी हुआ सामान खरीदना स्वीकार किया गया । आरोपी के कब्जे से मोबाइल टावर का टूटा हुआ मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद किया गया है। खरीददार आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में धारा 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोडक़र मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिनका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।