सरगुजा

सुरेंद्र गुप्ता संत गहिरा गुरू विवि में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई अध्यक्ष नियुक्त
12-Jul-2025 10:58 PM
सुरेंद्र गुप्ता संत गहिरा गुरू विवि में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई अध्यक्ष नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 12 जुलाई। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव एवं आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने छात्र नेता सुरेंद्र गुप्ता को संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी है।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने विश्वविद्यालय में रिक्त अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र गुप्ता के नाम की अनुशंसा की थी। जिस पर प्रदेश नेतृत्व ने उनकी नियुक्ति  की है। इस नियुक्ति से सरगुजा जिले में कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई  में हर्ष व्याप्त है।

 पूर्व उपमुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात में सुरेंद्र गुप्ता ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो विश्वविद्यालय में छात्रों के हित में पूर्ण सामथ्र्य के साथ काम करेंगे।

सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में सरगुजा संभाग के 6 जिले आते हैं। इन जिलों के छात्रों को विश्वविद्यालय से संबंधित छोटे-छोटे कार्य के लिये अम्बिकापुर आना पड़ता है जो उनके लिए कष्टप्रद है। मेरी प्राथमिकता होगी कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस बात से अवगत कराकर प्रत्येक जिले के प्रमुख महाविद्यालय में विश्वविद्यालय का संपर्क एवं सहायता केंद्र खुलवाया जाये।


अन्य पोस्ट