सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 जुलाई। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलदगी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनी सडक़ में तीन महीने के भीतर दरारें दिखने लगी हैं। सडक़ की मौजूदा हालत पर ग्रामीणों ने नाराजग़ी जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बेलदगी मुख्य मार्ग से मुड़ापारा तक 1.215 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत किया गया था। निर्माण का जिम्मा मेसर्स नित्यानंद सिंह, मायापुर अंबिकापुर को सौंपा गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया, जिससे सडक़ पर कई जगह दरारें आ गई हैं और कुछ स्थानों पर सडक़ की परत उखडऩे लगी है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सडक़ के किनारों पर रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे बारिश के दौरान मिट्टी कट रही है। उनका कहना है कि जब तक सडक़ के स्तर तक रिटर्निंग वॉल नहीं बनाई जाएगी, तब तक मिट्टी का कटाव जारी रहेगा और इससे सडक़ पर असर पड़ेगा।
इस संबंध में लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि सडक़ में दरारें आई हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में विधायक प्रबोध मिंज को अवगत कराया गया है और विभाग के एसडीओ से भी बात हुई है। उन्होंने मरम्मत के लिए निर्देश देने की बात कही है। विधायक साहू ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।