सरगुजा

तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच
09-Jul-2025 11:26 PM
तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 जुलाई। अंबिकापुर नगर के महामाया मंदिर के समीप रहने वाले एक युवक की तालाब में डूबने से संदेहास्पद  मौत होना सामने आया है। पुलिस लाश मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को अपने दोस्त के साथ निकाला था और बुधवार की सुबह उसकी तालाब में तैरती हुई लाश मिली है।

जानकारी के मुताबिक महामाया मंदिर के समीप रहने वाले निवासी बंटी कश्यप अपने दोस्त के साथ मंगलवार की शाम घूमने जाने निकला हुआ था, पर वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो युवक की लाश घर के पीछे तालाब में तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।


अन्य पोस्ट