सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जुलाई। अंबिकापुर नगर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरीपारा मोहल्ले में एक 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि उसके पति और बेटा उसके साथ हमेशा मारपीट करते थे और प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते वह फांसी लगाने जैसा कदम उठाई है।
जानकारी के मुताबिक दरीपारा निवासी अनन्या पिता काशीनाथ कश्यप ृमंगलवार की रात 10 बजे किराना दुकान जाने की बात कहीं और वह वहां से वापस घर आई और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
किशोरी की मां सरस्वती का आरोप है कि उसके पति और पुत्र दोनों के साथ आए दिन मारपीट करते थे जिससे तंग आकर वह एक वर्ष पूर्व अपनी बेटी के साथ मायके चली गई थी, लेकिन इसी माह जुलाई में उसके पति काशीनाथ ने जबरदस्ती उसे लेकर अंबिकापुर आ गए थे। कुछ दिन बाद उनकी बेटी प्रताडि़त होकर ही फांसी लगाने जैसा कदम उठाई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।