सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जुलाई। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, संजयनगर, अंबिकापुर में वनमहोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से शामिल किया गया, जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और विद्यालय के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित हो सके।
यह आयोजन विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित, उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया, राजीव अग्रवाल, दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता की प्रेरणा का परिणाम है।
निदेशक मंडल ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण सुरक्षा का आधार है बल्कि यह विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व, संवेदनशीलता, और भविष्य निर्माण की भावना भी विकसित करता है। एक-एक पौधा उनके जीवन में सकारात्मकता का प्रतीक बनेगा। हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने क्रमबद्ध रूप से पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। नए छात्रों ने भी अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने की। उन्होंने वृक्षारोपण विद्यार्थियों में प्रकृति प्रेम, नेतृत्व, उत्तरदायित्व और सेवा-भावना के विकास का सर्वोत्तम माध्यम है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शशांक तिवारी, अनुराधा चतुर्वेदी और आयुष गोयल का विशेष योगदान रहा।