सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 9 जुलाई। सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत अरगोती जंगल में पुटू लेने गए 61 वर्षीय वृद्ध पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम ढोढाकेसरा निवासी सोमारू संवता मंगलवार की दोपहर पुटू खुखड़ी उठाने अरगोती जंगल गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने वृद्ध पर हमला कर दिया। वृद्ध के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ता व उपसरपंच सत्य नारायण यादव, हीरा लाल यादव, अजीत संवता, सिया साँवता, मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से उपचार हेतु मैनपाट अस्पताल ले जाया जा रहा था।
आधे रास्ते में डायल 112 की टीम पहुंची। डायल 112 वाहन से गंभीर स्थिति में वृद्ध ग्रामीण को जिला अस्पताल अंबिकापुर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।