सरगुजा

प्रशिक्षण में व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलू पर रखे गए विचारों से सांसद-विधायकों को मिलेगा लाभ- शिवराज सिंह
08-Jul-2025 10:43 PM
प्रशिक्षण में व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलू पर रखे गए विचारों से सांसद-विधायकों को मिलेगा लाभ- शिवराज सिंह

कांग्रेस में संकल्प और समर्पण नहीं- नितिन नबीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 जुलाई। भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सरगुजा के मैनपाट में पहुंचे केंद्रीय कृ षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ता का वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण करने का काम करती है। अभी पूरे देश में सांसद, विधायकों के प्रशिक्षण हो रहे हैं। प्रशिक्षण वर्ग में वैचारिक विषय भी हैं। अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कैसे करें, ट्रेनिंग दी जा रही है, सरकार की योजनाओं को आम जनों तक कैसे पहुंचाएं, यह बताया जा रहा है।

श्री चौहान ने बताया कि व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलू पर विचार रखे गए हैं, इसका लाभ विधायकों और सांसदों को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैनपाट स्थित उल्टा पानी में सिंदूर का पौधा लगाया और कागज का नाव भी बहा कर देखा। उल्टापानी में नीचे से ऊपर की ओर बहता पानी को देख शिवराज सिंह ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया। विपरीत दिशा में चढ़ाई की ओर अपने से चढ़ती हुई गाड़ी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देखा और कार में बैठकर कुदरत के चमत्कार का शिवराज सिंह चौहान ने मजा लिया।

प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार अभ्यास करते हैं, ताकि वह हर दिन बेहतर कर सके। सचिन जैसे प्लेयर को भी हर दिन अभ्यास में जाना पड़ता है।

 नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस में प्लेयर जैसी कोई चीज नहीं है,कांग्रेस में किसी प्रकार का संकल्प और समर्पण नहीं है। कांग्रेस का संकल्प और समर्पण भ्रष्टाचार है,कांग्रेस उसमें अच्छा अभ्यास करते हैं।


अन्य पोस्ट