सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,8 जुलाई। ब्रांडेड हाइब्रिड धान बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायत के बाद कृषि अधिकारी निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे।
सरगुजा-लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के किसान खरीफ की खेती सीजन आने के बाद धान बीज की खरीदारी कर थरहा लगाए थे, लेकिन कुछ कंपनी के धान बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायत भी आ रही है। इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत बंधा, लखनपुर ,गणेशपुर, गोरता के किसान ने पान 2423 भीम गोल्ड 333 एवं अन्य कम्पनी के धान बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायत की थी।
जिला कृषि विभाग के एम्परोस टोप्पो ,अनुविभागीय अधिकारी कृषि विनायक पांडेय ,निरिक्षक, हरित सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,कमल सिंह पोर्ते ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किसान के खेत में पहुंच कर खराब बीज निरीक्षण उपरांत किसान की शिकायत सही पाई गई, धान बीज पान भीम सहित अन्य कम्पनी के धान बीज में थरहा अंकुरण खेतों में किसान के साथ निरीक्षण करने के दौरान अपेक्षा कृत कम थी। कई किसानों के खेतों में 20 से 30 प्रतिशत बीज अंकुरित होना पाया गया।
कृषि विभाग के अंबिकापुर और लखनपुर के जांच टीम ने कई किसानों के खेतों में थराह के पास जाकर निरीक्षण किया गया। किसानों के द्वारा अपनी खेती के नुकसान को लेकर दर्द बयां किया गया। अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही किसान मंगल राम,जसीम खान,राजू दास, रूदन राजवाड़े,शमीम खान आनंद राजवाड़े का बयान दर्ज कर पंचनामा बनाया गया।
कंपनी के ऊपर धान बीज की सैंपल की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। किसान के खेतों के निरीक्षण करने की बात वापसी के दौरान लखनपुर पहुंच तकरीबन शाम 7 बजे कुछ बीज दुकानों का निरीक्षण किया। कौन कौन से कम्पनी के लाईसेंस धान बीज विक्रय की जा रही है बारिकी से पूछताछ भी की।