सरगुजा

नशे के कारोबारी के मकान पर चला बुलडोजर
04-Jul-2025 10:53 PM
नशे के कारोबारी के मकान पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 जुलाई। सरगुजा पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी के दरिमा स्थित घर पर बुलडोजर चला कार्रवाई की है। नशे के कारोबारी मनोज सोनी और उसकी पत्नी आरती सोनी सहित पूरा परिवार फरार है। उनके अंबिकापुर से लगे खैरबार में बने अवैध मकान की भी जांच कर बुलडोजर चलाने की तैयारी की गई है।

सरगुजा जिले के दरिमा का निवासी मनोज सोनी लंबे समय से गांजा, नशे की दवाएं और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त है। मनोज सोनी और उसकी पत्नी आरती सोनी के खिलाफ कई बार एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है। आरती सोनी दो माह पूर्व जेल से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराई गई थी, जहां से वह भाग निकली थी।

नशे के कारोबारी मनोज सोनी के दरिमा में स्थित मकान में शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस के संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाया। मनोज सोनी का मकान अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था। पूरे परिवार के फरार होने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान दरिमा तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मनोज सोनी और उसकी पत्नी आरती सोनी द्वारा अंबिकापुर से लगे खैरबार में अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। खैरबार में स्थित मनोज सोनी के अवैध निर्माण की जांच भी की जा रही है। यहां भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है।


अन्य पोस्ट