सरगुजा

सांप काटने से मादा शावक भालू की मौत
03-Jul-2025 10:09 PM
सांप काटने से मादा शावक भालू की मौत

उदयपुर, 3 जुलाई। सरगुजा जिले के उदयपुर रेंज के दावा जंगल में  2 वर्ष के मादा शावक भालू की सांप के काटने से मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव का अंतिम संस्कार किया है।

बुधवार को सूचना मिली कि डांडगांव सर्किल के दावा में एक भालू की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही वन विभाग  के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किए तथा उक्त नन्हें शावक का पोस्टमार्टम हेतु उदयपुर के  पशु चिकित्सक लाया गया जहां डॉ. संतोष कुमार कंवर के  शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत यह बात सामने आई कि किसी जहरीले सांप के काटने से भालू की मौत हुई है। जिसके पश्चात नन्हें भालू को वन विभाग के द्वारा जांच प्रक्रिया पूर्ण करके विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर एस.डी.ओ. बिजेंद्र सिंह ठाकुर, उदयपुर रेंजर कमलेश राय,वन पाल सरिता भगत,वन पाल विनोद सिंह बीट गार्ड विष्णु सिंह,अमरनाथ राजवाड़े,समर्पण लकड़ा, शाहिश कपूर एवं चौकीदार मौके पर मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट